बालोतरा, 12 अप्रेल। आमजन को ग्रीष्म ऋतु में पीने को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ साथ बढ़ते तापमान के कारण बनी हिटवेव से आमजन को राहत देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने शनिवार को फील्ड में जाकर धरातलीय स्थिति का जायजा लिया।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने शनिवार को जिले के भावगिरी जी का मीठा, ऊंचिया, मंडावला, दरगुड़ा, हेमें की ढाणी में जल विभाग के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो। इस लिए जलदाय विभाग द्वारा अवैध जल कनेक्शन एवं अवैध रूप से जल व्यापार करने वालों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर सार्वजनिक टांकों की साफ सफाई करवाने के साथ आवश्यक मरम्मत करावे। ताकि जल रिसाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त गांवों को चिन्हीकृत करने के साथ ही टैंकरों से जलापूर्ति करने की सभी तैयारियां कर ली गई है। अधिकारी आवश्यकतानुरूप गांवों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने नए खुदे एवं पुराने हैंडपंप को संचालित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम मंडावला और दरगुड़ा में अवैध खनन साइटों का भी निरीक्षण कर अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान अवैध बजरी स्टॉक को भी डिस्पोजल करवाया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, सिणधरी उपखंड अधिकारी जगदीश आसिया, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा, छत्राराम समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।
इसी क्रम में बायतु उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने अधिशाषी अभियंता हरलाल के साथ अंबेडकर छात्रावास बायतु,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बायतु, अकादड़ा, खोथों की ढाणी, पनावङा, कोलू, नरसाणी ढाणी में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया। वहीं बायतु विकास अधिकारी ने पीरावास, रोज़ीया नाडा ग्राम पंचायत माधासर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने भी निवाई, रेवाड़ा जेतमाल, रेवाड़ा मैया, गोपड़ी, वेदरलाई, आकड़ली बक्शीराम, मुंगड़ा, रामसीन, जानियाना, कनाना, पारलु, उमरलाई, हेमपुरा गांव में पेयजल एवं पारलु, कनाना, पचपदरा के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण हिटवेव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।