कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा गर्मी में आमजन व प्राणियों को राहत देने के उद्देश्य से विभिन्न सेवा के कार्यों का शुभारम्भ किया गया।

कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, मार्गदर्शक पारस भंडारी, महेश बी चौहान के निर्देशन से पूरी गर्मी तक निशुल्क परिंडे वितरण,प्राणियों के पानी पिने के लिए खेलियां, प्याऊ लगवाना व जरूरत पड़ने पर गर्मी राहत केम्प की भी व्यवस्था की जाएगी जिसमें सुन्दर कांड समिति का भी सहयोग रहेगा अभी समिति द्वारा 20 पानी की खेलियां तैयार करवाई गई है।

संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से हर वर्ष संस्थान द्वारा नियमित गर्मी में गर्मी राहत को लेकर आमजन व प्राणियों के लिए कार्य किए जा रहे है हम इस दौरान शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जाकर खुद परिंडे लगवाने का भी कार्य करेंगे व प्रत्येक व्यक्ति पांच निशुल्क परिंडे भी प्रदान करेंगे जिसको लगाकर सेल्फी संस्थान के पास भेजनी होगी।इसके साथ हर वर्ष पानी पिने को लेकर सीमेंट टांकिया भी निर्माणाधीन है जो शहर के मुख्यत सभी स्थानों पर लगवाई जाएगी।पहले ही दिन संस्थान सदस्यों के सहयोग द्वारा 250 परिंडे वितरित किए।

मार्गदर्शक पारस भंडारी व महेश बी चौहान ने कहा कि संस्थान ने अपनी सक्रिय सेवाओं से अलग पहचान बनाई है प्रत्येक ऋतू में संस्थान आवश्यकता अनुसार अपने सेवा के प्रकल्प में सराहनीय कार्य कर रही है जरूरतमंद व्यक्ति संस्थान से संपर्क करके निशुल्क परिंडे व टांकिया प्राप्त कर सकते है।

कांतिलाल हुंडिया ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान सामाजिक सरोकार में सबसे अग्रणी है मासिक राशन सामग्री के किट वितरण, रक्तदान, गौ सेवा सहित परिंडे व पानी की खेलिया लगाना जैसे काम आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, सुन्दर कांड समिति कोषाध्यक्ष बालूदास वैष्णव,रक्तदान समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री,कोषाध्यक्ष आंनद दवे,संस्थान उपाध्यक्ष विमल मालवीय, नगर उपाध्यक्ष राजू माली,जवेरीलाल मेहता, जवेरीलाल जैन,कुशल जैन,अशोक सिंह सहित सदस्य उपस्थित रहे।