बालोतरा, 11 अप्रैल। उपखंड अधिकारी बायतु भागीरथ चौधरी एवं सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत तथा गिड़ा तहसीलदार बिशन सिंह ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल स्थिति की धरातलीय जांच की।
शुक्रवार को सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने सिवाना, सिनेर, अन्नपूर्णा नगर, थापन, पादरडी, कुशीप बायतु उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने गोगासर, रिडियातालर, चक संतरा, माताजी की भाखरी(संतरा), चैनपुरा(चिबी), जाजवा, एकलव्य नगर, भीमगांव, राजपुरा(सभी जाजवा), साकरी, उतरणी, लोपली(चिङिया) तथा गिड़ा तहसीलदार बिशन सिंह ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिये सुनियोजित रणनीति बनाएं। संधारण की पुख्ता व्यवस्था हो , जिससे नलकूप, विद्युत मोटर व पाइप लाईन इत्यादि खराब होने पर तत्काल ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारु की जा सके।
उन्होंने कहा कि जिन बस्तियों मे पिछले वर्षों में पेयजल समस्या रही है वहाँ के लिये विशेष इंतजाम करने व पेयजल की शुद्धता पर भी बल दिया जाए। उन्होंने कहा विशेष जरूरत पड़ने पर टेंकरों के माध्यम से भी पेयजल सप्लाई करें। इसी तरह पेयजल आपूर्ति के पानी का अनाधिकृत रूप से व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बस्तियों के नलकूप दुरुस्त करने के लिए वाहन व उपकरणों की व्यवस्था सहित विशेष टीम तैनात करें। नलकूप खराब होने की सूचना मिलने पर टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर पेयजल आपूर्ति बहाल करे।