सेड़वा 11 अप्रैल ।

ग्रीष्म ऋतु के मद्देनज़र उपखंड क्षेत्र में आमजन, पशु और पक्षियों के लिए पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने शुक्रवार को पनोरिया और भेरूडी जल वितरिकाओं में पनोरिया पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया ।एसडीओ विश्नोई ने बताया कि ज़िला कलक्टर के निर्देशों की पालना में उपखंड क्षेत्र के भेरूडी, पनोरिया, खारी, भलगांव, बीकेडी और बावरवाला बॉर्डर से सटे इन गाँवों में जलापूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा और उपलब्ध संसाधनों के बारे में नर्मदा नहर परियोजना के उपखण्ड चतुर्थ के अधिकारियों और तकनीकि कार्मिकों से जानकारी हासिल की ।विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पनोरिया पंपिंग स्टेशन से एक पम्प यूनिट की पनोरिया और भेरूडी वितरिकाओं में आम जनता , पशु और पक्षियों के लिए जलापूर्ति शुरू की गई।

विश्नोई ने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से पानी की चोरी नहीं करने और पेयजल प्रयोजन के लिए छोड़े पानी से फसलों की पिलाई नहीं करने की आम जनता से अपील की । उन्होंने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों और पुलिस थाना अधिकारी बाखासर को जल वितरिकाओं से पानी की चोरी करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।