कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहब अम्बेडकर को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी के बारे में अवगत करवाया गया।

संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि आज 11 अप्रेल को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले व आगामी 14 अप्रेल को भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती है जिस पर संस्थान द्वारा दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व सभी ने उनके जीवन के बारे में अवगत करवाया।

दवे ने बताया कि ज्योतिबा फुले व बाबा साहब अम्बेडकर दोनों ने जीवन पर्यन्त वंचित शोषित वर्ग को समाज में समानंतर स्थान दिलाने को लेकर संघर्ष किया जंहा ज्योतिबा फुले भारत के महान समाज सुधारक, विचारक, लेखक, समाजसेवी और क्रन्तिकारी व्यक्ति थे वंही बाबा साहब अम्बेडकर का भारत का संविधान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है वो संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष थे इसके साथ बाबा साहब स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे व उन्होंने समाज में फैली कई कुरीतियों को नष्ट करने,महिलाओं को समान अधिकार दिलाने, वंचित व शोषित वंचित के साथ प्रत्येक वर्ग के पीड़ित लोगो की आवाज उठायी व कानून के माध्यम से ऐसे लोगो को समानता का अधिकार दिलवाने में बाबा साहब का अहम योगदान रहा है। बाबा साहब अम्बेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है व उनके सिद्धांतो का सभी को अनुसरण करना चाहिए।

इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा,भंवर भंडारी, राजू माली, पारस माली,कोषाध्यक्ष आनंद दवे,कमलेश सोनी सहित सदस्य मौजूद रहे।