अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने निर्देश

 

बालोतरा, 10 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव सहित उपखंड अधिकारियों के द्वारा आज हिटवेव एवं पेयजल को लेकर पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को जिले में ग्राम लादूनगर में पानी स्टोरेज, रानीदेशीपुरा में पानी की खेली, भलरो का बाड़ा में पानी का टांका, होतरडा में कुआं का निरीक्षण किया।  

जिला कलक्टर श्री सुशील ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बढ़ती गर्मी में आमजन को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए तैयारियां सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत स्त्रोतों को सुरक्षित रखने के साथ ही उन्हें साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि हिटवेव को देखते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाए। गर्मी से विशेष रूप से प्रभावित वर्गों जैसे निर्माण श्रमिक, बुजुर्ग एवं बच्चों के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार हीट वेव लम्बे समय तक रहेगी, इस कारण सभी विभाग अलर्ट रहें और सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति कि इस गर्मी में हीट वेव के कारण मौत न हो।

उन्होंने निर्देश दिए कि हीटवेव से ग्रसित यदि कोई मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होते हैं, उसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीप फ्रीजर पूरी तरह से चालू रखें साथ ही आइस पैक की पूरी व्यवस्था रखें, जो भी आवश्यक दवाएं हैं उसे पूरी मुकम्मल व्यवस्था रखें। 

इसी क्रम में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने भी खट्टू के समस्त राजस्व ग्राम, ढाणियों, चांदेसरा, गोल स्टेशन, भीमरलाई स्टेशन, सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत द्वारा करमावास, तिरगटी, लखेटा, लालिया, मजल, ठाकरखेड़ा, मेली, देवड़ा, बायतु उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी द्वारा बायतु पनजी, पनावड़ा, नौसर, बोड़वा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं बायतु विकास अधिकारी द्वार धतरवाल नगर, रामसरिया, बेरडो की ढाणी, हीरों धतरवालों की ढाणी 

के गांवों में भ्रमण कर हिटवेव एवं पेयजल की धरातलीय स्थिति को जाना एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हिटवेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई पूर्व तैयारियों का औचक निरीक्षण कर निर्देश दिए कि अधिकारी हिटवेव को लेकर सतर्क रहे, पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। लू एवं तापघात के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए बेड रिजर्व रखे। 

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने चांदेसरा में परंपरागत जल स्रोतों एवं बैरियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति, पशु प्यासा नहीं रहे, कही भी जलाभाव की स्थिति ना रहे। उन्होंने जल विभाग को निर्देशित किया कि अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति करें। कही भी पशु खेलियां यदि टूटी है, तो आवश्यक मरम्मत कराएं, ताकि पानी के रिसाव को न्यून किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी पशु खेलियों को समय से भरा जावे। साथ ही संबंधित जनप्रतिनिधियों से संवाद कर स्थिति की समीक्षा करते रहे।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान, विकास अधिकारी हीराराम कलबी एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता छत्राराम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे।