93 ग्राम पंचायत पर आगामी 15 दिन रहेगी विशेष नजर

 

बालोतरा, 08 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बालोतरा पंचायत समिति सभागार में बालोतरा जिले की 93 ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों से बैठक कर सीधा संवाद किया गया। 

जिले में नवाचार के तहत व्यक्तिगत रूप से गांव में आ रही समस्याओं के यथार्थवादी वास्तविक समाधान के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की सभी योजनाओं को किस तरह से धरातल पर सफल बनाया जा सकता है, इस हेतु विशेष बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वामित्व योजना, छठ राज्य वित्त आयोग, 15 वा केंद्रीय वित्त आयोग, विधायक एवं सांसद क्षेत्रीय निधि विकास योजना तथा सामाजिक सुरक्षा योजना अर्थात पेंशन सत्यापन योजना के अंतर्गत 93 वह ग्राम पंचायतें है जो जिले में सर्वाधिक न्यून प्रगति में है, उनके यहां पर क्या समस्या आ रही है प्रत्येक से व्यक्तिश जानकारी प्राप्त की गई तथा सकारात्मक सोच सृजनात्मक नवाचारों की पहल कार्य का नियमित पर्यवेक्षण एवं सरलीकरण प्रतिदिन डायरी लेखन एवं अनुशासन से कार्यों का उसी दिन निस्तारण जैसे बिंदुओं पर विशेष चर्चा कर लक्ष्य निर्धारित किए गए। प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट के मूल्यांकन के साथ समय-समय पर आपसी समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक में जिले की 9 पंचायत समितियां के 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों सहायक अभियंताओं एवं लेखाकार प्रथम एवं द्वितीय द्वारा किए जा रहे सफल पर्यवेक्षण एवं अच्छी प्रगति हेतु सराहना व्यक्त की तथा आगामी बैठक 24 अप्रैल को आहुत करने का निर्णय लिया गया।