कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सनातन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 22 अप्रेल से प्रारम्भ हो रही है जिसके पोस्टर के विमोचन का कार्यक्रम रखा गया।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि कृष्णा खेल संस्थान द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता सनातन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण 22 अप्रेल से शुरू होने वाला है जिसके पोस्टर का विमोचन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल,पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी,पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान द्वारा किया गया।
आज के मोबाईल युग में युवाओं को खेल के मैदान तक लाने का हमारा प्रयास रहेगा जिसमें सभी का सहयोग मिले तो आयोजन और बेहतर होगा।
खेल संस्थान के उपाध्यक्ष जगदीश जाखड़ ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता रात्रि कालीन छह दिवसीय होगी जिसमें सनातन संस्कृति से जुडी 24 टीम भाग लेगी।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आयोजन की सराहना की व सफलतम आयोजन की अग्रिम शुभकामनायें देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से कई प्रतिभाएँ उभर कर अपना जौहर दिखाती है साथ ही सनातन संस्कृति से जुड़े युवाओं को एक मंच पर लाने का सराहनीय प्रयास है।खेलने से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है सभी खेल प्रेमियों को बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर अमराराम सुंदेशा, हितेश पटेल,विमल मालवीय,कुशल ओझा,मोंटू सुराणा,शंकर भाटी, खेताराम प्रजापत, महेश परमार सहित सदस्य उपस्थित रहे।