आसोतरा@.,, बीएसएनएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए दूर संचार केन्द्रों की स्थापना तो कर दी गई है, लेकिन इन केन्द्रों की बदहाली ने नेटवर्क नहीं मिलने की समस्या को स्थाई बना दिया है। कभी नेटवर्क ना मिलना, तो कभी काल के दौरान कर्कश आवाज, उपभोक्ताओं को लगातार परेशानी में डाल रही हैं। ऐसा हि कुछ जिले के समीपवर्ती आसोतरा गांव सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारत संचार निगम लिमिटेड की खराब नेटवर्क एवं इंटरनेट सेवाएं खस्ता हाल हैं। इससे सैकड़ों उपभोक्ताओं समेत हजारों अन्य लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क ठप सा पड़ा हुआ है। इसने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया है। नेटवर्क नहीं होने से जहां लैंडलाइन फोन डेड हो गए हैं, यही समस्या मोबाइल फोन के नेटवर्क पर भी है। आवाज साफ न होना, बात करते-करते फोन कट जाना… आम बात हो गई है। मोबाइल टावर पर कर्मचारी ना होने के कारण असुविधा होने लगी है, आखिरकार सवाल यह है कि इस नेटवर्क की सुविधा से ग्रामीण उपभोक्ताओं को निजात कब मिलेगी
बीएसएनएल के खराब नेटवर्क से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान, बीएसएनल की ठप सेवाओं के साथ मोबाइल टावर फाक रहा धूल।
