बालोतरा, 04 अप्रेल। परियोजना पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना की मुख्य पाइप लाइनों से अवैध रूप से पानी चोरी कर व्यापार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जलदाय विभाग ने आज तक 13 लाख 93 हजार 849 रुपए की वसूली की।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को परियोजना खण्ड़ बालोतरा के अधिकारियों की अवैध रूप से पाइप लाइनों से पानी चोरी करने वालो के विरूद्ध अभियान के तहत बालोतरा क्षेत्र के गांवों में सहायक अभियंता राकेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। जिसमें 02 व्यक्तियों के 03 अवैध जल संबंध चिन्हित किए गए एवं इन अवैध जल संबंधकर्ता के विरूद्ध जुर्माना पेनल्टी राशि वसूली एवं मुकदमें की कार्यवाही की जा रही हैं।

कार्यवाही में ईशाख खान पुत्र हाजी मूसे खान, ग्राम पंचायत रेवाड़ा मैया द्वारा पचपदरा, फलोदी मेगा हाईवे के किनारे, उनके होटल के सामने बने हुए टांके में आधा इंच के 02 कनेक्शन किए हुए पाए गए। टांका 12 -15 टैंकर बना हुआ है। टांके में पानी इक‌ट्ठा कर पानी का बेचान किया जाता है। विगत 05 दिन से 24 घण्टे लगातार मुखबरी हेतु आदमियों को लगाया हुआ था। किसी तरह से भनक लगने के कारण उनके द्वारा टैंकर नहीं भरे गये। आखिरकार उनके विरूद्ध आज कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि दुसरा अवैध जल संबंध रैवाड़ा मैया में राकेश बंसल निवासी बालोतरा द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में अवैध जल संबंध स्थापित किया हुआ था। इनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही हैं।

पुर्व में जुर्माना पेनल्टी राशि की जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, उनके द्वारा विभाग में राशि नहीं जमा करवाने पर आज 26 लोगों के विरूद्ध PDR Act के तहत कार्यवाही हेतु जिला कलक्टर बालोतरा को प्रकरण भिजवाने से पूर्व विभाग द्वारा अंतिम नोटिस जारी किए गए है। इन लोगों के विरूद्ध 1 करोड़ 15 लाख 29 हजार एक सौ चौबीस रुपए की वसूली प्रस्तावित की हुई है। निर्धारित समयावधि में जुर्माना, पेनल्टी राशि जमा नहीं करवाने पर इनके विरूद्ध PDR Act के तहत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला कलक्टर बालोतरा को भिजवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक परियोजना की पाइप लाइनों पर 648 अवैध जल संबंध चिन्हित किए गए। जिनमें से 632 अवैध जल संबंध हटाते हुए 13 लाख 93 हजार 849 रुपए की वसूली कर राजकोष में जमा करवाए जा चुके हैं। जनवरी 2025 से अब तक विभिन्न थानों मे विभिन्न धाराओं के तहत विभाग द्वारा 25 लोगों के विरूद्ध 05 मुकदमें दर्ज करवाए हैं। 04 ट्रैक्टर टैंकर एवं एस्कोट करने के काम में लिए जा रहे 2 मोटर साईकिलों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।