राजकीय जिला अस्पताल नाहटा, बालोतरा में भामाशाहों के सहयोग से निर्मित टीन-शेड एवं प्रतीक्षालय का उद्घाटन पचपदरा विधायक अरुण चौधरी के द्वारा किया गया
वही अस्पताल के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण कर भर्ती मरीजों की विधायक चौधरी ने कुशलक्षेम जानी। साथ ही परिसर में स्थित अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कर भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित नागरिकों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वह विधायक चौधरी ने बताया कि मरीजों एवं परिजनों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है,जनसेवा और स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु हमारा निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा बालोतरा जिलाध्यक्ष श्री भरत मोदी , पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती सुमित्रा जैन , पूर्व चेयरपर्सन श्री पारस भंडारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे