जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. द्वारा सभी थानाधिकोरियों को चोरी व नकबजनी की वारदातो पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर माल मशरुका की बरामदगी के निर्देश दिये गये हैं। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के निर्देशन में व श्री राजूलाल आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत नैनवा के निकटतम सुपरविजन मे श्री रामेश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी थाना देई के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुकदमा नं. 48/25 धारा 303(2) बीएनएस में प्रकरण हाजा में चोरी की ट्रोली खरीदने वाले मुलजिम दिनेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
चोरी की ट्रोली खरीदने वाला आरोपी दिनेश गिरफ्तार • चोरी की गई ट्रोली को पूर्व मे किया जा चुका है बरामद
