जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस ने बताया की जिले मे गुमशुदा नाबालिग बच्चो की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 01 अप्रेल से 30 अप्रेल 2025 तक एक माह के लिये विशेष अभियान "खुशी - IX” चलाया जा रहा है । उक्त निर्देशो की पालना मे आज दिनांक 01.04.2025 को नोडल अधिकारी श्री जसवीर मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बून्दी की अध्यक्षता मे बाल कल्याण समिति , चाइल्ड लाइन ,महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल सरंक्षण समिति, ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण सस्थांन, टेगोर खुला आश्रय स्थल के सदस्यो सहित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियो के साथ कार्यालय पुलिस अधीक्षक बून्दी मे मिटिंग का आयोजन किया गया ।
1 अप्रेल से 30 अप्रैल 2025 तक गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश हेतु विशेष अभियान *"ऑपरेशन खुशी - IX”* की शुरुआत
