शहर  के सिलोर रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा  पंडित सतीश शास्त्री करेंगे। आयोजन को लेकर चंद्र प्रकाश काबरा और श्रीमती मधु काबरा ने आमजन से निवेदन किया की श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर कथा सुने।