बालोतरा, 31 मार्च। जिले में परियोजना की मुख्य पाइप लाइनों से अवैध तरीके से पानी चोरी करने वालों के विरुद्ध जलदाय विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि सोमवार को परियोजना खण्ड बालोतरा के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से पाइप लाइनों से पानी चोरी करने वालो के विरूद्ध अभियान के तहत पाटोदी एवं बालोतरा क्षेत्र मे सहायक अभियंता राकेश शर्मा के में नेतृत्व कार्यवाही की गई। जिसमे 12 व्यक्तियों के अवैध जल संबंध चिन्हित किए गए एवं इनके विरूद्ध पचपदरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

 

उन्होंने बताया कि 30 मार्च, रविवार को जसोल, तिलवाड़ा क्षेत्र में विभागीय अधिकारी अधिशाषी अभियंता छत्राराम एवं सहायक अभियंता राकेश शर्मा द्वारा अवैध कनेक्शन तथा अवैध रूप से पानी चोरी कर्ताओं के विरूद्ध की गई। सोमवार को संबंधित व्यक्तियों द्वारा 2 लाख 50 हजार जुर्माना पेनल्टी राशि के रूप मे जमा करवाया गया, जिसे राजकोष में जमा किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध कनेक्शन कर्ता या अवैध रूप से पानी बेचने वाला यह नहीं समझे कि उसकी सुचना विभाग के पास नहीं हैं। प्रतिदिन प्लान अनुसार कार्यवाही की जा रही हैं और आगे भी जारी रहेगी। अभी भी समय है पानी का अवैध रूप से बेचान बन्द कर देंवे। अन्यथा कार्यवाही निश्चित है।