कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा हिन्दू नव वर्ष व राजस्थान दिवस पर बालोतरा में घंटाघर के पास भारत माता पूजन का कार्यक्रम रखा गया।
संस्थान कोषाध्यक्ष आंनद दवे ने बताया कि कार्यक्रम में महंत निर्मल दास,पचपदरा विधायक अरुण चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी,पूर्व सभापति महेश बी चौहान,सुमित्रा जैन,संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी,सरंक्षक शंकर लाल चारण, शिक्षाविद सुरेश चितारा,संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे,अमराराम सुंदेशा,कांतिलाल हुंडिया,हितेश पटेल,खेताराम प्रजापत,शंकर भाटी, कार्यक्रम प्रभारी विपिन दवे,कुलदीप दवे,वस्त्र व्यापार संगठन अध्यक्ष दिनेश पूँगलिया,सचिव राधेश्याम वैष्णव ने सम्बोधित किया।
महंत निर्मल दास ने कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से सनातन संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलता है आज का दिन हम सभी सनातन संस्कृति से जुड़े लोगो का बहुत ही विशेष दिवस है आज सृष्टि की रचना हुई थी, आज ही के दिन भगवान विष्णु का प्रथम अवतार हुआ, आज विक्रम संवत का शुभारम्भ दिवस,महर्षि गौतम जन्म जयंती,भगवान राम का राज्य अभिषेक,भगवान झूलेलाल जयंती सहित कई मायनो में आज का दिन विशेष है। उन्होंने कहा कि आज के दिवस को भी सभी सनातन धर्मियों को पर्व की तरह मनाना चाहिए।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि आज के दिवस को महत्व देते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस घोषित किया है इसलिए हिन्दू नव वर्ष के साथ अब राजस्थान वासियों को भी आज का दिवस त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने से आजकल के युवाओं को ऐसे त्यौहार के बारे में जानकारी भी नहीं है लेकिन अब हम सभी को मिलके ऐसे आयोजन करने होंगे ताकि आज का युवा संस्कृति से जुड़ा रहे।
अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में जानकारी देकर बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष हिन्दू नव वर्ष पर भव्य कार्यक्रम रखा जाता है संस्थान का हमेशा प्रयास रहता है कि समाज सेवा के साथ साथ संस्कार व संस्कृति को लेकर भी हमारा क्षेत्र जागृत रहे इसलिए ऐसे कई आयोजन संस्थान द्वारा निरंतर आयोजित होते है।
सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर भारत माता की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव, कृष्णा रक्तदान समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री,कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा,कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह,संस्थान उपाध्यक्ष पवन गहलोत, विमल मालवीय, बालोतरा नगर अध्यक्ष नरसिंह सोलंकी,उपाध्यक्ष राजू माली,आवासन मंडल अध्यक्ष गणपत वैष्णव,अशोक दवे,बालूदास वैष्णव,जवाहर हुंडिया,भंवर भंडारी, जवेरीलाल मेहता,किशन भाटी,रमाकांत शर्मा, दौलत कुमार, केवल चंद मेघवाल, रूपाराम प्रजापत, किशोर पँवार,सहित सदस्य व आमजन उपस्थित रहे।