युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता - विधायक हमीर सिंह भायल
बालोतरा, 29 मार्च। राजस्थान दिवस सप्ताहिक महोत्सव के तहत शनिवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में 93 युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली विभिन्न जिलों के नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद एवं संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया।
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने नवनियुक्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य प्राथमिकता से कर रही है। उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे है। उन्होने कहा कि बालोतरा जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो बजट घोषनाएं की गई, उन्हे प्रभावी क्रियान्विती के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या का निदान करने हेतु नर्मदा का जल लाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होने नव कार्मिको को बधाई देते हुए कहा कि आमजन को सहयोग करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें।
इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भर में सराहनीय कार्य हुए है। भजनलाल सरकार में पिछले 15 साल से संविदा पर कार्य कर रहे कार्मिकों को नियमित करने का कार्य किया। उनकी खुशी से बढ़कर कुछ नही है। कई सालों से संविदा पर कार्य करने वालों के लिए यह किसी सपने के साकार होने जैसा है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी के द्वारा जिले के 93 युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान किए गए। जिसमें चिकित्सा विभाग के 75, महिला एवं बाल विकास विभाग के 5, कृषि विभाग के 1, शिक्षा विभो के 7, इंजीनियरिंग के 2, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के 2, राजस्व के 1 एवं लेखा विभाग से 1 कार्मिक शामिल है।
*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का कविता से हुआ संवाद*
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विभाग में नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कविता का माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से संवाद हुआ।
संवाद कर कविता ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर चयन हेतु माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नौकरी मिलने से घर परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होने बताया कि गांव के लोग उन्हे मिठाई खिलाने के साथ सम्मान श्री कर रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उनका उत्साहवर्धन किया।