जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना देईखेड़ा जिला बून्दी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा संपति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु प्रभावी व त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी के आरोपी को मात्र 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल एक सोने का टडडा, सोने का मंगल सूत्र, सोने का गले का ताबीज, चाँदी की कनकती व चार चाँदी की गले की चेन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।