सेवा के नवीन आयामों का सृजन करेंगा हिन्दुस्तान स्काउट गाइड - डॉ महावीर शर्मा
चीफ कमिश्नर की अध्यक्षता में हिंदुस्तान स्काउट गाइड की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
बूंदी। हिन्दुस्तान स्काउट गाइड संगठन बूंदी जिले में सेवा के नवीन आयामों का सृजन करेगा। ऐसा कहना है मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन मुख्य जिला आयुक्त डॉ. महावीर शर्मा का। हिंदुस्तान स्काउट गाइड की जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि स्काउट गाइडस समाज के पथ प्रदर्शक के रूप में अग्र पंक्ति में खड़े होने वाले आदर्श होते हैं, जो रोल मॉडल की भूमिका निभाते हैं। इन्होंने कहा कि नैतिकता, योग्यता का विकास करने के उद्देश्य से एक बेहतर भविष्य का निर्माण हेतु छात्र छात्राओं को स्काउटिंग के माध्यम से नवीन प्रयोगों के जरिए अनुशासन का पाठ सिखाया जा रहा है।
गुरुवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड बूंदी कर जिला कार्यकारिणी की बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन मुख्य जिला आयुक्त डॉ. महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सीडीईओ डॉ. शर्मा ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को संख्यात्मक व गुणात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करते हेतु निर्देश प्रदान किए और अधिक से अधिक ग्रुप पंजीकरण पर जोर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम गोस्वामी ने कहा कि स्काउटिंग सेवा भाव जागृत करता है, यह समाज में एक बेहतर वातावरण तैयार करने हेतु आवश्यक है। इन्होंने संगठन के विस्तार हेतु धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता जताई।
कार्यकारिणी की बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला ऑर्गेनाइजर गिरधारी लाल शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड नैतिक मूल्यों की वृद्धि के साथ जीवन में ज्ञान और अनुशासन का सृजन कर रहा हैं। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा का दौहरान भी किया।
लोकेश जैन जिला सचिव और कृष्ण कांत राठौर होंगे जिला मुख्यालय आयुक्त
बैठक से पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन मुख्य जिला आयुक्त डॉ. महावीर शर्मा ने नवगठित जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नई टीम को नए आयाम गढ़ने हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इन्होंने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में जिला मुख्यालय आयुक्त राष्ट्रपति रोवर और रोवर लीडर कृष्ण कान्त राठौर, जिला सचिव लोकेश कुमार जैन तथा जिला कोषाध्यक्ष निधि गंगवाल होंगे। नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला आयुक्त ओम प्रकाश गोस्वामी, जिला संयुक्त सचिव जय प्रकाश त्रिपाठी, जिला सह सचिव पुरुषोत्तम दाधीच, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शराफत अली, क्वार्टर मास्टर मदन मोहन साहू, संस्थाप्रधान प्रतिनिधि नवनीत जैन, इन्द्र नारायण शर्मा, अंजना गर्ग, सत्यनारायण वर्मा, कुश जिन्दल, राकेश माहेश्वरी, ट्रेनिंग काउंसलर परमेश्वर गुर्जर, आतिश वर्मा, नरेश गुर्जर, चन्द्र प्रकाश नागर, ज्योत्सना कुमावत, महावीर सोनी, सोहन लाल मीणा, जीतू मीणा, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप गल्लानी, जुगल किशोर, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में समसा के सहा.निदेशक धनराज मीणा, अति. जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश राठौर, डाइट के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार शर्मा, समसा के एडीपीसी दलीप सिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया हैं। वहीं जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों डॉ. युवराज सिंह, अनिता मीणा, ओम प्रकाश बुनकर, संजय मीणा और अर्चना तंवर को पदेन सहायक जिला आयुक्त नियुक्त किया गया हैं।