जिला पुलिस अधीक्षक बून्दीे राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए बून्दी शहर मे 11 वर्षीय बालिका के अपहरण के प्रयास की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
अंकित राजपाल पुत्र श्री राधाकिशन, निवासी माटून्दा रोङ बून्दी ने दिनांक 23.03.2025 को उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 21.03.2025 को रात्री 8.30 बजे के आस पास मेरी पु्त्री दुकान से सामान लेकर आ रही थी तभी उसके पीछे एक सफेद स्कुटी पर सवार युवक पीछे से आया और मेरी पुत्री का जबरन मुँह बंद किया और बालों से खींच कर स्कुटी पर बैठाने की कोशिश करने लगा । पुत्री के चिल्लाने पर मैं उस स्थान पर पहुचा तो स्कुटी वाला उसको धक्का देकर भाग गया। जिससे मेरी बच्ची के घुटने पर चोट लगी।, इत्यादि पर प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश माल मुलजिम शुरू की गई ।
* जिला पुलिस अधीक्षक बून्दीे द्वारा बून्दी शहर में 11 वर्षीय बालिका के अपहरण के प्रयास की घटना को गंभीरता से लेते हुए वारदात का त्वरित खुलासा कर कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे । उक्त निर्देशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दीे श्री अरूण कुमार मिश्रा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी श्री रमेश चन्द आर्य पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम ने घटना के संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए तकनीकी व आसूचना संकलन के माध्यम से कङी मेहनत कर 11 वर्षीय बालिका के अपहरण का प्रयास करने के आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । मुंलजिम से घटना बाबत् अनुसंधान जारी है