कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा खेल संस्थान द्वारा सनातन प्रीमियर लीग एस पी एल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 20 अप्रेल को की जाएगी जिसको लेकर कृष्णा खेल संस्थान कार्यकारिणी की बैठक रखी गई।

खेल संस्थान सचिव दिलीप अग्रवाल ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे व खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह के निर्देशन में सनातन प्रीमियर लीग के निर्णय को लेकर बैठक रखी गई जिसमें उपाध्यक्ष पवन गहलोत, खेल संस्थान उपाध्यक्ष जगदीश जाखड़, कोषाध्यक्ष ललित गोयल,सह कोषाध्यक्ष कुशल ओझा, सह सचिव नितेश निम्बार्क सहित सदस्यों ने सर्व सहमति से 20 अप्रेल से छह दिवसीय रात्रि कालीन प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है।

संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान सेवा कार्यों के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर युवाओं को जोड़ने का भी कार्य कर रही है ऐसे आयोजन से युवाओं को सेवा कार्यों के लिए जागरूक किया जाता है इसी माध्यम से आज संस्थान के साथ युवा भी जुड़े हुए है और खेल संस्थान के युवा सेवा कार्यों में भी सहयोग करते है।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग आधारित मैच पर आयोजित होगी जिसमें अधिकतम 16 टीम भाग ले सकती है व इस प्रतियोगिता में सनातन संस्कृति से जुड़े प्रत्येक वर्ग भाग ले सकते है। संस्थान द्वारा यह प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर मनीष गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, विजय त्रिवेदी, आंनद मेहता, सुजीत जीरावला, जीतेन्द्र मेहता, महावीर लूणीया, नवनीत भाटिया, रामु प्रजापत, निखिल जोशी,मांगीलाल खत्री,अमित दवे,अवदेश अग्रवाल,भरत जिंदल, सुमंग अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित रहे।