बालोतरा, 25 मार्च। मंगलवार को परियोजना खण्ड बालोतरा के अधिकारियों की अवैध रूप से पाइप लाइनो से पानी चोरी करने वालो के विरुद्ध अभियान के तहत 4 टीमें बनाई गई। एक टीम श्री आशीष गुप्ता अतिरिक्त मुख्य अभियंता के नेतृत्व में खेड़ गांव में कार्यवाही, दुसरी टीम राकेश शर्मा सहायक अभियंता के नेतृत्व में जिन्होंने पाटोदी क्षेत्र के रिछोली गांव में कार्यवाही के तहत 8 लोगों के विरुद्ध श्री राकेश शर्मा सहायक अभियंता के द्वारा पचपदरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया एवं 13 लाख 31 हजार 440 रुपए की पेनल्टी वसूली के नोटिस जारी किए है। तीसरी टीम ने श्री मोहनराम सहायक अभियंता द्वारा उण्डू क्षेत्र में 2 दिन से टीम के साथ अवैध कनेक्शनों को चिन्हित किया है जिनके विरुद्ध आगामी दिनो में कार्यवाही की जाएगी। चौथी टीम में श्री कन्हैया लाल बैरवा सहायक अभियंता द्वारा सिणली से कालूडी, मिठोड़ा तक पाइप पर अवैध कनेक्शनो, एयर बाल्य, स्कोर वाल्व के अवैध रूप से टैंकरो द्वारा पानी चोरी करने वालो को चिन्हित करने का कार्य किया गया।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम के समय श्री आशीष गुप्ता अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी बाबूलाल मीणा अधिशाषी अभियंता, राकेश शर्मा सहायक अभियंता एवं विभागीय टीम के साथ खेड़ गांव में छाजेड प्लास्टिक इण्डस्ट्रिज के मालिक श्री अशोक छाजेड़ द्वारा अवैध कनेक्शन स्थापित करने की सूचना पर अवैध कनेक्शन को पुलिस फोर्स की उपस्थिति में हटाने की कार्यवाही की गई। अवैध कनेक्शन कर्ताओ के विरुद्ध जुर्माना एवं पेनल्टी वसूली की कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभागीय पाइप लाइन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ कर अवैध रूप से चोरी छिपे पानी लिया जा रहा है। वह सभी लोग तुरंत अवैध रूप से पानी चोरी का कार्य बंद कर देवे अन्यथा आज नहीं तो कल उनके विरुद्ध कार्यवाही निश्चित होगी। कार्यवाही में जुर्माना पेनल्टी राशि वसूली के साथ साथ राष्ट्रिय संपति को नुकसान पहुंचाने, पानी के बहाव को अवरूद्ध करवाने, पानी चोरी करने, पीने के पानी से आमजन को वंचित रखने आदि कृत्यों के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।