हजारों की संख्या में पहुंचा पशुधन, ग्रामीण संस्कृति के साथ सजा हाट बाजार बना आकर्षण का केन्द्र
बालोतरा, 25 मार्च। राजस्थान के प्राचीन मेलों में सुमार श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का आज पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर किया विधिवत झण्डारोहण किया। इसके साथ ही श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला का शुभारंभ हुआ। जो 08 अप्रैल तक चलेगा।
मेला मैदान में राजस्थानी संस्कृति से सजा हाट बाजार ग्रामीण संस्कृति को रूबरू करा रही है। मेले को लेकर युवाओं के साथ बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। पशुपालक विभाग की ओर से आयोजित मेले को देखने व खरीदारी के लिए जिले भर से हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचे।
मंगलवार प्रातः 9.45 बजे पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत के पहुंचने पर मार्च पास्ट की सलामी दी गई। साथ ही मेलार्थी डाक बंगले से गाजे बाजे से मेला ध्वज लेकर मेला झंडारोहण स्थल पहुंचे। पंडित जोगराज दवे के वैदिक मंत्रोच्चार पर पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने झंडारोहण किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व मेलार्थियों ने श्री मल्लीनाथ जी के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने बजट घोषणाओं के माध्यम से पशुपालन व्यवसाय को मजबूत करने का काम किया है। उनका संकल्प है कि राजस्थान के किसानों एवं पशुपालकों को आत्मनिर्भर एवं उनकी आय को बढा कर सशक्त बनाया जाये, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने गौशाला एवं पशुधन पर मिलने वाले अनुदान को बढाने का काम किया। पशुपालको के पशुधन को निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल वैनेटरी यूनिट को शुरू किया। अब दूरदराज के क्षेत्रों के पशुपालक द्वारा 1962 पर एक फोन से उनके पशुधन को निशुल्क इलाज मिल रहा है। गौमाता के संरक्षण एवं सर्वधन के लिए राज्य सरकार ने सेक्स सोर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान की योजना को शुरू किया है। जिससे पशुओं में नस्ल सुधार के साथ ही बेसहारा पशुओं से निजात मिलेगी।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने मेलार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मल्लीनाथ तिलवाडा पशु मेला बालोतरा जिले की पहचान बन गया है। इस ऐतिहासिक धरोहर को हमे सहेज कर रखना है। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने पशुधन को बेचने और खरीदने के लिए आते है। उन्होंने कहा कि इस बार मेले से होने वाली आय को मेले की आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किया जाएगा।
पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने कहा कि श्री मल्लीनाथ तिलवाडा पशु मेले की भव्यता को बनाये रखने के हर संभव प्रयास किये जायेगे। उन्होने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मेले के विकास हेतु आधारभूत संरचनाओं के निर्माण किया जायेगा।
*पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं जिला कलक्टर श्री यादव ने किया मेले का अवलोकन*
मेले के विधिवत शुभारंभ पश्चात पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मेला परिसर में दुकानों का अवलोकन किया तथा पशु पालकों से वार्ता की। साथ ही मेला परिसर में उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम*
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 26 मार्च को माता राणी भटियाणी संस्थान जसोल के सौजन्य से दयाराम मेडता एण्ड पार्टी के द्वारा अमरसिंह राठौड़ की जीवनी पर आधारित कथा, हास्य संवाद, सत्यवादी राजा हरिशचंद एवं राणी तारामती की कथा, हास्य नाटक, राजा मोरध्वज ख्यात नृत्य, गायन एवं नृत्य के साथ हास्य वाद संवाद कर अपनी प्रस्तुति देगें। इस दौरान दीपक एवं गुलाल की रंगोली आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक हरीशंकर, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, व्याख्याता डॉ. रामेश्वरी चौधरी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ मेलार्थी उपस्थित रहे।