जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. द्वारा विशेष अभियान के तहत लम्बे समय से फरार वांछित अपराधियों कि धरपकड हेतु निर्देश दिये गये जिसमे अति पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे व श्री हेमंत गौतम पुलिस उप अधीक्षक वृत- तालेडा के निकटतम सुपरविजन मे श्री हेमराज शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा केश न. 398/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे वांछित गिरफ्तार वारण्टी छीतरलाल पुत्र प्रभु भील उम्र 46 साल निवासी इन्द्रा कोलोनी डाबी जिला बून्दी की तलाश शुरु की गई । पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व आसुचना संकलन कर वारन्टी की वर्तमान सकुनत के बारे मे तस्दीक कर 01 साल से फरार वारन्टी छीतरलाल को गिरफ्तार किया गया ।