बालोतरा, 23 मार्च। रविवार को परियोजना खण्ड बालोतरा के अधिकारियों की अवैध रूप से पाइप लाइनों से पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत भुका भगत सिंह से सिणधरी के बीच लगी हुई पाइप लाइन 600 मिमी. डी आई पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा कर ट्रेक्टर एवं टैंकर में चोरी छिपे पानी भरते हुए ड्राइवर सलीम खान को पकड़ा।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि मैसी फर्गुसन MF 245 DI VI, Engine S. NO.- SJ327B93245 ट्रैक्टर जिसके चैसेज नंम्बर MEA44CD1AS1499734 हैं। जिस पर रजिस्ट्रेशन अंकित नहीं है। ट्रैक्टर ड्राइवर से नाम पता पूछने पर उसने चालाकी से टैक्टर चालू कर विभागीय सहायक अभियंता कन्हैयालाल बैरवा के ऊपर टैक्टर चढ़ाने की कोशिश की एवं टैक्टर को तेज गति से चलाकर भाग गया। सलीम खान के विरूद्ध राष्ट्रीय संपति को नुकसान पंहुचाने, पानी के बहाव को बाधित करने, पानी चोरी करने एवं विभागीय अधिकारी को जान से मारने की कोशिश करने के संबंध मे पुलिस थाना सिणधरी में मुकदमा तर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि विगत तीन दिनों में भुका भगत सिंह टोल नाके के आस-पास दोनों तरफ चिन्हित किए गए 4 अवैध कनेक्शन कर्ताओ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस थाना सिणधरी में पुलिस इमदाद प्रार्थना-पत्र प्रेषित करने पर पुलिस थाना सिणधरी से बिना विलंब किए तत्परता से थानेदार विरेन्द्र सिंह ने पुलिस जाब्ते के सहित विभागीय टीम के साथ पूर्व से चिन्हित अवैध जल संबंध कर्ताओ के होटलों एवं प्रतिष्ठानो पर दबिश की गई। जिसमें न्यू चौधरी हाईवे होटल दहीवेल (महाराष्ट्र वाले) सिंधियो की ढाणी पर स्कोर वाल्व को नुकसान पहुंचाकर स्कोर चैंबर से आधा इंच का अवैध कनेक्शन किया हुआ पाया गया। होटल मालिक राणाराम पुत्र सोनाराम गांव भूका भगत सिंह।

इसी क्रम में दुसरा अवैध जल संबंध इण्डियन होटल पर 1.5 व्यास का हाईवे की पुलिया के नीचे से पाइप निकालकर विभागीय पाइप लाइन से चोरी छिपे पाया गया। होटल मालिक मादल खान मेणू उर्फ मोहम्मद भाई पुत्र राधु खान, सिन्धियों की ढ़ाणी, गांव भुका भगत सिंह द्वारा पानी का उपयोग होटल के कायों एवं टैंकरो से बेचने हेतु लिया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि तीसरा जल संबंध इन्टरलोकिंग टाइल्स, सीमेंट ईंट बनाने की फैक्ट्री में दुदाराम गोदारा पुत्र दुर्गाराम गोदारा गांव भुका थान सिंह ग्राम पंचायत भुका भगत सिंह द्वारा मेधा हाईवे के पास गांव भुका भगत सिंह की सरहद में बनी हुई ऐरा इण्टरलोकिंग फैक्ट्री के सामने से बनी हुई विभागीय पाइप लाइन के एयर बाल से आधा इंच का अवैध कनेक्शन किया हुआ पाया गया। दुदाराम गोदारा द्वारा पानी का उपयोग इण्टरलोकिंग टाइल्स, सीमेंट की इंटे बनाने के उपयोग में होते हुए पकड़ा गया। भुका भगतसिंह की सरहद में भुका भगतसिंह से घाचिडा रोड के पास पत्थर कटिंग एवं घिसाई मशीन के कार्य हेतु शेराराम पुत्र लालाराम जाट द्वारा गांव घाचिड़ा द्वारा आधे इंच का अवैव कनेक्शन होकर पानी को स्टोन कटिंग, पत्धर घिसाई आदि कार्यों ने उपयोग होते हुए पाया गया। उपरोक्त सभी अवैध जल संबंधो को विभागीय पाइप लाइन से काट दिए गए हैं। संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध पेनल्टी राशि वसूली के साथ साथ मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही हैं। 

उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान में विभागीय अधिकारी कन्हैयालाल बैरवा एवं एसपीएमएल फर्म के कर्मिक सीताराम माली, दिनेश माली एवं सेवाराम वरिया सम्मिलित रहे।

इन सभी के विरूद्ध औद्योगिक दर से पेनल्टी राशि वसूलने एवं राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने, पानी का बहाव बाधित करने, पीने के पानी को आमजन से वंचित करने एवं अवैध रूप से पानी चोरी कर व्यापार करने आदि कृत्त्यों मे मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैं। उक्त कार्यवाही हेतु विभागीय टीम विगत 3 दिन से दिन एवं रात्रि के समय रैकी कर सुचना इक‌ट्ठी की जा रही थी। सम्पूर्ण क्षेत्र के गांवो, ढाणियों में इस तरह के कृत्य करने वाले व्यक्तियों की सूची विभाग द्वारा गुप्त रूप से बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय पाइप लाइन से अवैध रूप से किसी भी तरह पानी चोरी किया जा रहा है तो अपने आप अवैध कनेक्शन, अवैध रूप से पानी बेचान, स्वयं बन्द कर देवें अन्यथा पकड़े जाने पर ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा एवं पेनल्टी वसूली की कार्यवाही भी साथ-साथ की जाएगी। विभाग द्वारा आने वाले दिनों में ऐसी कार्यवाही को और गति दी जाएगी।