ब्राह्मण कल्याण परिषद क्रिकेट लीग के अंतिम दिन आज दो सेमीफाइनल मैच हुए और उसके उपरांत फाइनल मैच परशुराम टीम वह गुरु वशिष्ठ टीम के बीच में हुआ उसमें ग्रुप परशुराम टीम विजेता रही
विजेता टीम के कप्तान अभिषेक व्यास ₹11000 नगद पुरस्कार ट्राफी प्रशस्ति पत्र व मेडल एवं उपविजेता टीम के कप्तान राहुल जोशी को ₹5100 नगद पुरस्कार ट्राफी प्रशस्ति पत्र वह मेडल दिया गया साथ ही प्रत्येक विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ₹500 नगर पुरस्कार होटल नायरा की तरफ से निशुल्क भोजन का कूपन वह प्रत्येक सिक्स लगाने वाले को ₹ लोकेश गौतम की तरफ से 500 प्रत्येक कैच करने वाले को होटलब्ल्यू सफायर कीतरफसे₹250 का इनाम दिया जाएगा साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व ट्रॉफी अरुण भार्गव की तरफ से दी गई
आज क्रिकेट लीग का समापन समारोह मुख्य आतिथ्य मे उप जिला कलेक्टर कृष्णा शुक्ला
कोटा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा बालिता, डिप्टी इंटेलिजेंसी लता शर्मा , डीएसपी आशीष जी भार्गव, डॉ अमित व्यास जी अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, अनूप ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता, जिला शिक्षा अधिकारी के के शर्मा जी , लोकेश शर्मा जी , लोकेश गौतम जी , संजय शर्मा जी डायरेक्टर लार्ड बुद्धा स्कूल, दिग्विजय शुक्ला जी , मेडिकल कॉलेज चित्तौड़ के प्रिंसिपल डॉ प्रमोद तिवारी , ओर हेमंत जी गौतम डिप्टी डायरेक्टर माइंस, जय तिवारी , अभिषेक त्यागी । दिग्विजय शुक्ला , अरुण जी भार्गव विशिष्ट अतिथि के सानिध्य मे संपन्न हुआ । बीकेपी प्रीमियर क्रिकेट लीग के संयोजक नरेंद्र शर्मा जी ने बताया कि आज सुबह 7 बजे पहला सेमीफाइनल और सुबह 10 बजे दूसरा सेमी फाइनल खेला गया ।
इस अवसर पर bkp प्रमुख अनिल तिवारी जी , ब्रजराज गौतम ब्रजेशकांत शर्मा धर्मेंद्र जी दीक्षित , अनिल शर्मा , दिलीप अदीच्य ,बुद्धि प्रकाश दाधीच, नहुष व्यास,नवल शर्मा ,राजेश शर्मा ,प्रमोद शर्मा ,मनोज शर्मा से भगवान शर्मा किशन शर्मा, आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे ।