जेसीआई कोटा सुरभि की ओर से दो दिवसीय एग्जीबिशन सुरभि हाट का आयोजन 24 व 25 मार्च को सुबह 11 बजे से किया जा रहा है, जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार को समाजसेविका डॉ. एकता धारीवाल द्वारा किया गया। डॉ. एकता धारीवाल ने बताया कि सुरभि हाट का आयोजन 24 मार्च से माहेश्वरी भवन में किया जा रहा है। इस एग्जीबिशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ महिला उद्यमियों को एक सशक्त प्लेटफार्म मिल सकेगा। उन्होंने सभी कोटा वासियों से आग्रह किया है कि वे अपनी अनोखी और रंगीन उपस्थिति से महिला उद्यमियों का हौसला बढ़ाएं।
जेसीआई कोटा सुरभि की अध्यक्ष अनीता जोशी ने बताया कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सुरभि हाट का शुभारंभ 24 मार्च को सुबह 11 बजे अक्षय नायर, मण्डल अध्यक्ष जेसीआई इंडिया जोन-5, मण्डल उपाध्यक्ष मन माहेश्वरी व अलौकिक जैन द्वारा किया जायेगा। हाट में 100 से ज़्यादा महिला उद्यमी कोटा, राजस्थान और अन्य राज्यों से आकर अपनी-अपनी स्टॉल लगाएगी।
सुरभि हाट में विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, कपड़े, ज्वेलरी और अन्य उत्पाद शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकें और अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकें। शहरवासी इस आयोजन में शामिल हों और महिला उद्यमियों का समर्थन करें। इस अवसर पर अध्यक्ष अनीता जोशी, सचिव उदिता सनवाल, संगीता झँवर, रीमा गुप्ता, योगिता चौहान, बी वी वरालक्ष्मी, सानिया शर्मा, रचना गुप्ता, पापिया सुराना व ज्योति शर्मा आदि उपस्थित थी।