रेवदर में घर के बाहर पार्क बाइक चोर ले उड़े

- कस्बे में मार्च में चोरी की यह तीसरी वारदात है, चोर पहले किराणा की दुकान व ज्वैलरी की दुकान में फेर चुके हैं हाथ

रेवदर। कस्बे में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है। एक पैटर्न के साथ इस माह हर नौवें दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिनमें से दो चोरियां सरकारी कर्मचारियों के घर में हुई। कुछ दिन पहले चोरों ने एक शिक्षक के घर की दीवार तोड़कर भीतर से भारी तादाद में बर्तन चुरा लिए थे, तो इस बार ग्राम विकास अधिकारी की बाइक ले उड़े। बाइक लेकर जाते समय एक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद हुए।

ग्राम विकास अधिकारी रमेश बिश्नोई ने बताया कि हमेशा की तरह वह अपनी बाइक को हनुमानजी मंदिर के पास घर के बाहर पार्क कर घर में चला गया। सुबह उठकर देखने पर बाइक गायब मिली। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो रात करीब 3 बजे दो चोर बाइक ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर मामले की जांच में लग गई है। 

इधर, कस्बे में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है। कस्बे में एक महीने में चोरी की यह तीसरी घटना है। 3 मार्च को किराणा की एक दुकान और ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़कर किराणे की दुकान से चोर रोजमर्रा के उपयोग का सामान व ज्वैलरी की दुकान से चांदी और नकदी चुरा ले गए थे। इसके बाद 12 मार्च की रात को एक शिक्षक के सूने पड़े कच्चे मकान की दीवार तोड़ उसमें पड़े पुराने बर्तन चुरा ले गए थे। पूर्व में हुई चोरी की वारदातों को लेकर अब तक पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है।

........................................................