कृष्णा सेवा संस्थान की प्रमुख शाखा के रूप में कार्यरत कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के युवाओं द्वारा विगत दिनों 34 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि समिति द्वारा हर समय रक्तदान को लेकर कार्य किया जा रहा है जिसमें समिति सदस्य स्वंय भी रक्तदान करते है समिति अध्यक्ष गोपाल सेन ने 18 वीं बार रक्तदान किया व संस्थान से आवासन मंडल प्रभारी कृष्ण वैष्णव व गौ सेवक जनक माली ने भी रक्तदान करके जीवन दायी कार्य किया है।
समिति उपाध्यक्ष गोपाराम माली, कमलेश वैष्णव ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के नेतृत्व में सेवा के कई प्रकल्प में अनूठा कार्य कर रही है इसमें रक्तदान करके किसी को जीवनदान देने सा पुण्य प्राप्त होता है रक्तदान के लिए जागरूकता की कमी है अगर मरीज के परिजन खुद अपना रक्तदान करने लग जाए तो कोई कमी नहीं रहेगी लेकिन आज भी रक्तदान करने से लोग कतराते है जबकि रक्तदान से शरीर भी स्वस्थ रहता है।
गोपाल सेन ने कहा कि विगत दिनों 34 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें पिंटू सेन,लक्ष्मण चौहान, दिनेश खत्री,खालीर भाई,गौतम माली, प्रमोद कुमार,रावल सिंह, किशन माली, मुकेश कुमार,दिनेश कुमार, देव कुमार,किशन भाई, सुरेश कुमार,अर्जुन प्रजापत सहित सदस्यों ने अपना रक्तदान किया व महेंद्र माली, प्रफुल शर्मा, जेठाराम, गणपत सहित सदस्यों ने इसमें सहयोग किया।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने समिति सदस्यों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति पिछले कई वर्षो से रक्तदान का कार्य कर रही है हमारे सदस्य हर मौसम में व चौबीस घंटे रक्तदान हेतु उपलब्ध रहते है।