बालोतरा, 21 मार्च। शनिवार को परियोजना खण्ड बालोतरा के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से पाइपलाइनो से पानी चोरी करने वालो के विरूद्ध अभियान के तहत सिवाना फांटा से असाड़ा उच्च जलाशय हेतू लगाई हुई 200 मिमी. डीआई पाइप लाइन से होटल सुमन पैलेस पर एक अवैध कनेक्शन पकड़ा गया। 

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि उक्त अवैध कनेक्शन से होटल के साथ साथ होटल के पीछे बनी फैक्ट्री में भी पानी का उपयोग कर रहा था। इस तरह के अवैध कनेक्शन औद्योगिक श्रेणी में आते हैं। उक्त अवैध कनेक्शन संपत सिंह पुत्र कूपसिंह राजपुरोहित, हिराणी नगर मनणावास द्वारा बालोतरा-सिणधरी हाईवे पर बने होटल मे ले रखा था। जांच में पता चला कि होटल मालिक द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को किराये पर दिया हुआ हैं। यह मामला गंभीर जल अनियमितता का उदाहरण हैं। 

उन्होंने बताया कि ऐसे कृत्य हेतू कनेक्शन कर्ता संपत सिंह पुत्र कूपसिंह राजपुरोहित के विरूद्व औद्योगिक दर से पेनल्टी राशि वसूलने एवं राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने (3 PDP) पानी का बहाव बाधित करने पीने के पानी को आमजन से वंचित करने एवं अवैध रूप से पानी चोरी कर व्यापार करने आदि कृत्यों मे मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैं। उक्त कार्यवाही हेतू विभागीय टीम विगत 7 दिन से दिन एवं रात्रि के समय रैकी कर सुचना उपलब्ध कर रही थी। 

उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि विभागीय पाइप लाइन से अवैध रूप से किसी भी तरह पानी चोरी किया जा रहा है तो अपने आप अवैध कनेक्शन, अवैध रूप से पानी बेचान, स्वयं बन्द कर लेवें अन्यथा पकड़े जाने पर ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा एवं पेनल्टी वसूली की कार्यवाही भी साथ-साथ की जाएगी। विभाग द्वारा आने वाले दिनों में ऐसी कार्यवाही को और गति दी जाएगी।