पूज्य सिंधी पंचायत समिति बजरंग नगर को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूखंड पर सिंधु पैलेस (जन उपयोगी भवन) का निर्माण होगा जिसका शिलान्यास चेटीचंड्र के शुभ अवसर पर किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश वीर नाथानी व दीपक राजानी ने बताया भूमि पूजन ओसीएफ 1, कैनाल रोड, शिवपुरी धाम के पास सिंधु पैलेस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। अध्यक्ष भुवनेश भावलानी एवं सचिव सुरेंद्र झमनानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष होंगे। अध्यक्षता शांति धारीवाल, विधायक, कोटा उत्तर विशिष्ट अतिथि कल्पना देवी, विधायक लाडपुरा, संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण होंगे। पंचायत के राजेश दयानी ने बताया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही मिस्टर चेटीचंद्र, मिस चेटीचंद्र, श्रीमती चेटीचंड, श्रीमान चेटीचंड का भी चयन किया जाएगा साथ ही रैंप वॉक, परिचय राउंड एवं प्रश्नोत्तरियों का आयोजन रखा गया है जिनके विजेताओं को कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को सुचारू एवं मंगलमय बनाने के लिए कई सम्मान समारोह भी इस कार्यक्रम में रखे गए हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक प्रकाश वीर नाथानी, दीपक राजानी, अध्यक्ष भुवनेश बबलानी, महासचिव सुरेंद्र झमनानी का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष करेंगे सिंधु पैलेस निर्माण का शिलान्यास: विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
