टीम जीवनदाता की निरंतर सेवा की मुहीम में शहर के कई लोग शामिल होते चले जा रहे हैं और सेवा का संकल्प ले रहे हैं। शनिवार को अपना ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 39 रक्तवीर व वीरांगनाओं ने रक्तदान कर नियमित रक्तदान करने का संकल्प लिया। लायंस क्लब कोटा टेक्नो और एलजी कम्पनी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 14 महिलाओं ने रक्तदान कर समाज में सुखद संदेश दिया। इस अवसर पर टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि हाल में शोध में सामने आया है कि रक्तदान करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है साथ ही कैंसर और हार्ट से सम्बंधित बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा टेक्नो की डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, भूमिका गुप्ता, सचिव दीपक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।रक्तदान करने वालो में प्रमुखत: सोनू मालव , आकाश सुमन , ज्योना जनार्दन , इशांत अरोड़ा , सौरभ जैन , मृदुल गुप्ता , अश्विनी शर्मा , प्रेम चंद खटाना , देव करण , लवीश सुमन , पूनम शर्मा , अजय मीणा , ज्योति अग्रवाल , कुलदीप कुशवाह , रवि पटेल , सौरभ गुप्ता आदि मौजूद थे ।