गुनौर : दिनांक 14/03/25 को फरियादी के द्वारा थाना गुनौर उपस्थित होकर के ऐसी मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसका नाबालिक लड़का दोपहर में होली खेलने का कहकर घर से बाहर गया था रात्रि में 12 बजे तक घर वापस नहीं आया है उसके नाबालिक लड़के को कोई अज्ञात व्यक्ति अज्ञात जगह पर बहला फुसला कर ले गया है । फरियादी की उक्त सूचना पर थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 74/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । घटना नाबालिक बच्चे से संबंधित गंभीर प्रवृत्ति का पाए जाने से पन्ना पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा के द्वारा गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को उक्त प्रकरण में तत्परता से काम करने हेतु आदेशित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह एवं एसडीओपी गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में सूचना प्राप्ति के तत्काल बात से बालक को खोजने के यथासंभव लगातार प्रयास किए गए जिसके फलस्वरुप अपहृत नाबालिक बालक को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब करने में सफलता हासिल कर ली गई है । बालक के वापस प्राप्त होने पर बालक के परिजनों के द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है । पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्साहवर्धन के लिए टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की गई है ।
*उल्लेखनीय भूमिका* -
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुनौर , सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम थाना गुनौर , आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, आरक्षक अमन कुशवाहा, आरक्षक दीपक अहिरवार थाना गुनौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।