खंडेलवाल सेवा समिति का 31वां होली मिलन समारोह हषोल्लास के साथ खुशनुमा महौल में होली के इन्द्रधनुशीय रंगों के साथ खंडेलवाल भवन में आयोजित हुआ, जिसमे सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से संपन्न कराने में सहयोग किया। कार्यक्रम खाटू शाम जी भजन संध्या के साथ प्रारंभ हुई भजन संध्या में भक्तिमय माहौल बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला थे, विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा रहे जिन्होंने सेवा समिति की नव नियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाईइस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि खंडेलवाल समाज सदैव सेवा, परोपकार और समाजहित की भावना से प्रेरित रहा है। मुझे विश्वास है कि नवीन कार्यकारिणी इन मूल्यों पर चलते हुए समाज को और अधिक संगठित, समृद्ध व सशक्त बनाएगी। साथ ही उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ दिलाते हुए शुभकामनायें दी 

और समाज के योगदान को याद किया। होली मिलन समारोह के दौरान समाज के भामाशाहों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल और महामंत्री कमलेश धामानी पदाधिकारियों द्वारा सेवा समिति पदाधिकारियों द्वारा पंचायत के अध्यक्ष देवकीनंदन ताम्बी और महामंत्री ओम जी दुसाद एवं सदस्यों का दुपट्टा और माला पहना कर स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह में सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य एनटीपीसी रिटायर्ड जनरल मैनेजर( फाइनेंस) रामावतार केदावत, खंडेलवाल नर्सिंग होम के ओनर कमलेश केदावत, राम भगत नाटाणी, मालती खटोड़िया, अशोक नाटाणी, सीता राम मेहता आदि अधिकतम समाज बंधुओ ने हिस्सा लिया। इस समारोह में समाज के गीता भवन के अध्यक्ष गोवर्धन घीया महामंत्री किशन तांबी खंडेलवाल वैश्य छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष कौशल केदावत महामंत्री चंद्रप्रकाश एवं समाज के अन्य गणमान्य विक्रम लाभी, राजेंद्र खंडेलवाल आदि खंडेलवाल समाज के सदस्य उपस्थित रहे।