रामगंजमंडी की गोकुलधाम कालोनी के निवासीयों ने कालोनी के राधाकृष्ण मंदिर मे कल मंगलवार को होली के पूर्व फागोत्स्व मनाया,कार्यक्रम रात 9 बजे से कुलदीप एन्ड पार्टी द्वारा गणेश वंदना से प्रारम्भ कर भजनों कि शानदार प्रस्तुति से फिजा बांध दिया जो रात 12 बजे तक चला। साथ कॉलोनी वासियो ने फूलों व गुलाल द्वारा फाग उत्सव बडे उत्साह से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों को राधाकृष्ण बनाये गये। कार्यक्रम समाप्ति प्रसाद वितरण द्वारा की गई ।