बालोतरा, 10 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में बायतु उपखंड में आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नहरबंदी तथा पेयजल की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने उपखंड बायतु में पेयजल की सप्लाई के स्थाई स्त्रोतों एवं टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को नहरबंदी एवं ग्रीष्म ऋतु में आमजन को पर्याप्त एवं निश्चित अंतराल में जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से समयपूर्व सार्वजनिक टांकों की सफाई करा जल संग्रहण करने, जल चोरी करने एवं अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल की एक एक बूंद का महत्व हम सभी जानते है, इसलिए लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को भी जल का मितव्ययता के साथ उपयोग हेतु प्रेरित करें।
बैठक में उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, जलदाय विभाग के एक्सईएन अशोक कुमार, गिड़ा तथा बायतु तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के साथ जलदाय विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।