खातोली में बाजार पूर्ण बंद, समर्थक बाजारों में प्रशासन सतर्क इटावा एंकर. श्री क्षत्रिय महासभा पीपल्दा तहसील के आह्वान पर खातौली कस्बा आज बंद है,, बाजार में सुबह से ही दुकाने नही खुली है,, राजपूत समाज व श्री क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो ने बाजार में रैली निकाली और व्यापारियों से दुकानों को बंद रखने की अपील की गई,,, रियासतकालीन कंवर बाग की भूमि पर अवैध आवंटन करने व प्राचीन स्थलों को क्षतिग्रस्त तोड़ने से राजपूत समाज के लोगो में आक्रोश व्याप्त है,, आज समाज के लोगों ने मुख्य मार्गो से रैली निकाल कर बंद का। आव्हान किया,, बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है,, जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। खातोली एसएचओ मंशीराम विश्नोई सहित पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।