बालोतरा, 08 मार्च। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग सिरोही द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं शिक्षुता के बेहतर अवसरों का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजन किया गया। 

शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी के कर कमलों से हुआ और इस मौके पर उन्होंने आशार्थियों को घर का मोह छोड़कर रोजगार में अपना हुनर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपने कौशल में निखार लाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. सोनी ने शिविर में उपस्थित कम्पनियों से आए हुए प्रतिनिधियों से कम्पनी के बारे में संक्षिप्त में जानकारी ली और लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा एवं माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री आई.आर गेंवा संयुक्त निदेशक जोधपुर साथ रहे। 

कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी मनोहर परिहार ने आई.टी.आई बालोतरा संस्थान में चल रहे व्यवसायों की बारीकी से जानकारी दी और रोजगार सहायता शिविर पर प्रकाश डाला गया। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने संस्थान में आई हुई कंपनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत कर उन्हें अधिक से अधिक अभ्यार्थियों को रोजगार देने के लिए संबोधित किया। शिविर में लगभग 516 अभियार्थियों का पंजीयन किया गया और शिविर में स्थानीय तथा विभिन्न राज्यों से आई कंपनियों ने भाग लिया तथा शिविर में अभ्यार्थियों का उनकी योग्यता के अनुसार कुल आशार्थियों का 468 चयन किया गया।

इस रोजगार शिविर में सहायक निदेशक पवन भाटी, विक्रम सिंह मेहरा एवं सस्थान के समूह अनुदेशक रामनिवास मीणा एवं अन्य समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया ।

रोजगार सहायता शिविर के अन्त में संस्थान के सहायक निदेशक शकील अहमद काजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।