शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जीवन में खेलों का अत्यन्त महत्व - डॉ. आदर्श किशोर
बाड़मेर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायतशासी संगठन मेरा युवा भारत, नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर के सह आचार्य एवं एनसीसी के प्रभारी कैप्टेन (डॉ.) आदर्श किशोर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए खाना-पानी की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जीवन में खेलों का भी अत्यन्त महत्व है। खेलने से मनुष्य के मन में स्फूर्ति और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों और परिपाटियों को दूर करने के प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा कि समाज व परिवार को बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज के समय में खेलों में भी भारत की बेटियां मेडल जीतकर ला रही है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आभा आईडी तथा ईकेवाईसी जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उप निदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं हुई। रस्साकशी का फाईनल मैच बाड़मेर एवं चौहटन ब्लॉक की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें बाड़मेर ब्लॉक की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाईनल को जीता। एथलेटिक्स की 200 मीटर दौड़ की प्रतिस्पर्धा में गायत्री, ज्योति व मंजू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में प्रिया चौधरी, निर्मला व उर्मिला कंवर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनी कमला देवी, जमना देवी, पूनम व किरण को विभाग मेें सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की ओर से नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया तथा शारीरिक शिक्षक टीकमाराम, शारीरिक शिक्षक देदाराम बेनीवाल, मुकेश कुमार को निर्णायक की भूमिका निभाने पर मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सद्दाम हुसैन ने किया। इस अवसर पर लेखाकार अमित सचदेवा, कैलाश कुमार, ओमप्रकाश जाखड़, जितेन्द्र कुमार, किशनाराम जाणी, ललित सुथार आदि सहित खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।
नेहरू युवा केन्द्र की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
