बाड़मेर। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का जिला स्तरीय समारोह दिनांक 8 मार्च 2025 को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर टीना डाबी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिलाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और महिलाओं को खुद को आत्मनिर्भर बनने, शिक्षित होने और जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ महिला कार्मिकों का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है दूसरों के लिए वे प्रेरणा स्रोत होते है। जिला कलक्टर ने कहा कि आज महिलाएं की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है। महिलाएं पहले की तुलना में काफी सशक्त हुई हैं। उन्होंने जिले में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए चलाए गए अभियान मरू उड़ान के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी स्वरूप सिंह खारा ने बताया गया की जिस समाज में नारियों की सम्मानजनक स्थिति हो और आगे बढ़ाने के समान अवसर उपलब्ध होते हो उस समाज का विकास निश्चित है।
जिला कलक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं और संस्थाओं का किया सम्मान
जिला कलक्टर टीना डाबी ने समारोह में महिला अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के अन्तर्गत सीएसआर गतिविधि हेतु श्रेष्ठ सीएसआर कम्पनी के रूप में साउथ बेस्ट माईनिंग लिमिटेड को श्रेष्ठ सीएसआर कंपनी, महिला एवं बाल विकास कर्मी हेतु श्रेष्ठ महिला एवं बाल विकास कर्मी साथिन के रूप में श्रीमती रेखा देवी साथिन ग्राम पंचायत नागड़दा पंचायत समिति शिव को 11 हजार रूपये स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला एवं बालिकाओं के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तिगत श्रेणी में श्रीमती सराना अख्तर अध्यक्ष महिला मंडल बाड़मेर आगोर तथा श्रीमती अनिता सोनी को सम्मानित किया गया।
मरू उड़ान कार्यक्रम में प्रशंसनीय कार्य करने वाली संस्थाओं सृजन फाउण्डेशन, हमारी लाडो फाउंडेशन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड तथा केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड तथा विभागीय कार्मिक श्रीमती सुनिता सुपरवाईजर कल्याणपुर श्री हरजीराम चौधरी, प्रचेता सिणधरी, श्री सुराब खान जिला समन्वयक पोषण अभियान, श्री भट्टराज बारूपाल जिला परियोजना सहायक एन.एन.एम, श्री चन्द्रकांत कल्ला डी.ई.ओ. पीएमएमवीवाई श्री कुंदनसिंह वाघेला सहायक प्रशासनिक अधिकारी तथा श्री देवदत्त शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने 40 मानदेयकर्मियों यथा 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 20 सहायिका को माता यशोदा पुरस्कार के तहत निर्धारित राशि के चेक और मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की शपथ, नाटक के माध्यम से गुड टच एवं बेड टच की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री रघुवीरसिंह तामलोर द्वारा किया गया। अंत में उप निदेाक प्रहलादसिंह राजपुरोहित द्वारा कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित जिला कलक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं और संस्थाओं का किया सम्मान
