DAMOH NEWS: 'EYE-FLU' के बाद इस बीमारी ने दी दस्तक, 50 से अधिक ग्रामीण बीमार, 1 बच्ची की हुई मौत

मध्यप्रदेश में इन दिनों आई फ्लू से लोग बुरी तरह से ग्रस्त है, तो वही अब एक और बीमारी ने लोगों को अपना शिकार बनना शुरू कर दिया है। बता दें कि दमोह के हटा ब्लाक के ग्राम पाली में डायरिया फैलने से आधा सैकड़ा ग्रामीण बीमार हो गए हैं।

तो वही 8 साल की बच्ची की बीमारी की वजह से मौत हो गई । एक साथ बड़े तादाद में लोगों के बीमार पड़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम पाली गांव पहुंची और ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण कर इलाज शुरू किया गया।

डायरिया से 1 बच्ची की हुई मौत

बताया जा रहा गांव के कुँए का दूषित पानी पीने से यहां लोग बीमार पड़ गए और डायरिया फैल गया। जिसकी संखिया पहले कम थी। फिर धीरे धीरे कर के 60 से 70 लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए। डायरिया फैलने की बात की जानकारी जब ग्राम पंचायत पाली के सरपंच प्रतिनिधि किशोर यादव तो उन्होंने इस बात की सूचना जनपद सीईओ और स्वस्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पाली गांव पहुंची और लोगो की जांच कर सभी मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो, सिविल अस्पताल हटा और दमोह जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया।

डॉक्टरों ने 25 से अधिक लोगों का किया परिक्षण

इस संबंध में हटा सीबीएमओ डा. संदीप पलंदी ने बताया की स्‍वास्‍थ्‍य टीम भेजकर पाली में इलाज किया जा रहा है स्थिति नियंत्रण में है। तो वही डा. प्रदीप तंतुवाय ने बताया कि 25 से अधिक लोगों का परिक्षण किया गया जिनमें कुछ अन्य रोग सहित डायरिया के मरीज हैं। ग्रामीणों के अनुसार एक कुएं का पानी पिया था। वहीं स्वास्थ प्रबंधन ने उक्त कुआं में ब्लीचिंग पाउडर सहित हैंडपंप का पानी पीने की सलाह दी गई है।