IIMPACT & ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के समर्थन से बूंदी जिले के ब्लॉक - खटकड़ (बूंदी) में बालिका शिक्षा स्तर उत्थान की पहल में संचालित किए जा रहे 25 गांवों में बालिका शिक्षा कार्यक्रम में कार्यरत शिक्षिकाएं संस्था निर्देशक श्री छैल बिहारी जी शर्मा(सोच/प्रयास - संस्था महिला सशक्तिकरण हेतु कटिबद्ध है)के निर्देशन में आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर GVPS के क्षेत्रीय कार्यालय खटकड़ में एकत्रित होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया I शिक्षिकाओं ने महिला सशक्तिकरण (रोजगार, आत्मनिर्भरता,सम्मान, अधिकार, लैंगिक समानता, उपलब्धि हेतु किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए ) पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम कॉर्डिनेटर महेश कुमार यादव ने संस्था के बालिका शिक्षा, समाज उत्थान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया इस दौरान अकादमिक समर्थक कैलाश चंद, रमेश कुमार रावल एवं QEP प्रशिक्षक बदन सिंह जी एवं शिक्षिका - पूजा शर्मा, कैलाश रावल, मुकेश कहार सहित 25 शिक्षिकाएं मौजूद रही।