आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में नवाचार के तहत जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के तहत 7दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की थीम & उद्देश्य से शुरू हुए योग शिविर में योग & प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विमला परमार ने इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने & तनाव प्रबंधन के लिए विशेष योगाभ्यास कराया।इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका पूजा खत्री,दीपक गुर्जर, भूपेन्द्र योगी, शक्ति तोषनीवाल आदि ने सहयोग किया।