कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर पर महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

कार्यक्रम प्रभारी विपिन दवे ने बताया कि अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी, सरंक्षक अशोक व्यास के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिला परिवहन अधिकारी भगवान राम गहलोत,बालोतरा थानाधिकारी चेल सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी,डॉक्टर संगीता राठौड़, एडवोकेट हेतल चारण,दिव्या कुमारी,नर्सिंग अधीक्षक जगदीश पँवार, वाइस प्रिंसिपल मदन जीनगर,अध्यापिका दीपिका दवे,सरपंच मालाराम बावरी,अमराराम सुंदेशा,साइबर एक्सपर्ट दिव्यांश दवे, कुमारी देवी,पी एच एन यूनिका चौहान ने ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर में अध्ययन रत बालिकाओं को मोटिवेशन स्पीच देकर मार्गदर्शित किया।

जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने कहा कि भारत प्रारम्भ से ही महिला को एक शक्ति के रूप में देखता आ रहा है प्रत्येक महिला को खुद का आंकलन करना होगा व मजबूती के साथ अपने संकल्प को सिद्ध करके आगे बढ़ना होगा।

बालोतरा थानाधिकारी चेलसिंह चौहान ने कहा कि ऐसे कई ऐप व हेल्पलाइन नम्बर आज सरकार द्वारा जारी किए गए है जो महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा तैयार है पुलिस आज महिला सुरक्षा के लिए बहुत गंभीर है व हर समय तत्पर है बस महिलाओं को निडरता के साथ समस्या का समाधान करने को लेकर आगे आना होगा। उन्होंने महिला सुरक्षा में तैनात कालिका यूनिट के बारे में भी अवगत करवाया।

डॉक्टर संगीता राठौड़ ने महिलाओं को होने वाली शारीरिक समस्या के बारे में जानकारी देकर बताया कि ऐसे कई रोग है जो महिलाओं की लापरवाही के कारण हो जाते है हमें हमारे खानपान व जीवन शैली में बदलाव लाकर रोगों से बचा जा सकता है महिलाएं नी संकोच होकर अपनी बीमारी साझा करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी ने कहा कि सनातन परम्परा में प्राचीन काल से ही महिलाओं को अग्रणी स्थान दिया गया है व प्रत्येक देवी के हाथो में शस्त्र नजर आते है महिलाओं को खुद को कमजोर नहीं आंकना चाहिए व हिम्मत के साथ लड़ना सीखना होगा।

एडवोकेट हेतल चारण ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई कानून व्यवस्था की जानकारी साझा की व साइबर एक्सपर्ट दिव्यांश दवे ने साइबर फ्रॉड से बचाव के सुझाव साझा किए।

दीपिका दवे ने कविताओं के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त व मजबूत बनने का संदेश दिया।

अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है संस्थान द्वारा बालिका शिक्षा को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है आज विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को प्रेरणा के रूप में आमंत्रित किया है ताकि प्रत्येक बालिका आत्मनिर्भर बनकर स्वाभिमान के साथ समाज के साथ कदम से कदम मिला सके।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा आत्मनिर्भर व कालिका यूनिट में तैनात महिलाओं का मोमेंटो देकर व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर घनश्याम सिंह राजपुरोहित,गौतम चौपड़ा,आंनद दवे,हीरालाल प्रजापत,राजू माली, कमलेश सोनी,सहित सदस्य व स्टाफ उपस्थित रहे।