हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ चैत्र शुक्ल एकम के अवसर पर 30 मार्च को कोटा दशहरा मैदान से श्रीनाथपुरम स्टेडियम तक आयोजित होने वाली शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं 28 मार्च को सेवनवंडर्स पर आयोजित हो रहे हिन्दू स्वदेशी मेला के आयोजनों को लेकर शुक्रवार को अपराह्न में मानव विकास भवन में पोस्टर विमोचन सनातन संतों के द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन से पूर्व मंचस्थ हिन्दू संत गण नें अपने अपने उदबोधन के द्वारा कार्यक्रम में अधिकतम हिन्दू समाज को सम्मिलित होनें का आव्हान किया। 

विमोचन कार्यक्रम में मंचस्थ हिंदू संत पूज्यसंरक्षक मण्डल में महामंडलेश्वर साध्वी हेमा जी सरस्वती,पूज्यसंत सनातनपुरी जी महाराज,महामण्डलेश्वर रंजीतानन्द जी महाराज, गोदावरी धाम से बाबा शैलेन्द्र भार्गव,इस्कॉन से माया प्रभुदास जी , महाप्रभुजी से बाबा विनय कुमार जी, समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल एवं महामंत्री छगन माहुर रहे। वहीं प्रमुख समाजसेवी अजय सिंह, श्याम नागर, अनिल जैन की विशिष्ट उपस्थिति रही। स्वागत भाषण अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल नें किया, आभार महामंत्री छगन माहुर नें किया एवं संचालन रवि विजय नें किया।

समिति पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये मौजीबाबा की गुफा की महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती जी ने कहा कि " सभी हिंदू अपने बच्चों को भी हिंदू धर्म से दीक्षित करें, पूरे परिवार को धार्मिक आयोजनों से जोड़ें, बच्चे और महिलाओं सहित नववर्ष शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर इसे विराट बनाएं।"

थेगड़ा धाम के पूज्यसंत सनातनपुरी जी महाराज ने कहा कि " हमारा धर्म जागृत हो चुका है हम सभी भगवा झंडा लेकर खडे हो जाए, पूरी ताकत से, धूमधाम से अपने नव वर्ष को उल्लास और उत्साह के साथ मनाएँ।

संतश्री दण्डिस्वामी रंजीतानंद जी महाराज ने कहा कि " सनातन हिंदू धर्म को मिटाने की ताकत किसी में नहीं है, क्योंकि सनातन हिंदू धर्म, धर्म की जड़ है। हमें अपने धर्म की शक्ति पहचानने और उस पथ पर चलने की जरूरत है। नववर्ष शोभायात्रा में पूरी ताकत से जुट जाएँ और सफल बनाएं।"

गोदावरीधाम के बाबा शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि " हमें परंपरागत ढंग से अपने नव हिंदू वर्ष को मनाना चाहिए, गुड़ी पड़वा के उत्सव को नीम की पत्तियों एवं मिश्ररी के साथ शुरू करना चाहिए, अपनी सभी पराँपरायें श्रेष्ठ हैँ, सत्यमार्ग की है, हमें उन पर चलना चाहिए।"

महाप्रभुजी के विनय बाबा ने कहा कि " धर्म को धारण करें,प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार में धर्म आचरण सुनिश्चित करें।धर्म के पालन की परंपरा डालें, जब हम धर्म का पालन करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। "

 इस्कॉन मंदिर के माया प्रभु जी कहां की " हिंदू धर्म एक अनंत और विराट शक्ति का धर्म है हमें अपने धर्म को जानने और उसके पद पर चलने की जरूरत है. "

कार्यक्रम को मंचस्थ संतगणों नें संबोधित करते हुये कहा कि " हिन्दू संस्कृति का महान गौरव हिन्दू नववर्ष है, यह परिपूर्ण विज्ञान सम्मत और त्रुटि रहित है। इसे पूर्ण उत्साह एवं सहभागिता से मनाना चाहिए। इसमें सभी हिन्दू परिवारों को सपरिवार सम्मिलित होना चाहिए। "

संतगणों ने आव्हान किया कि " प्रत्येक हिन्दू घर से अधिकतम सदस्य नववर्ष शोभायात्रा में सम्मिलित हों। इसे विराटस्वरूप प्रदान करें। पूरी ताकत के साथ हिन्दू आयोजनों में भाग लें।

समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल नें शोभायात्रा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि " 30 मार्च शोभायात्रा दशहरा मैडम से शंखनाद के साथ प्रारंभ होगा, शोभायात्रा में 51 हजार महिलाएं मंगल कलश के साथ सम्मिलित होंगी, हजारों की संख्या में साफा बांधे युवा सम्मिलित होंगे। 

इस क्रम में आयोजित हो रही शोभा यात्रा, महिलाओं की मंगल कलश यात्रा एवं स्वदेशी मेले में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रत्येक हिन्दू परिवार की सहभागिता होनी चाहिए।

बैठक में सत्यनारायण श्रीवास्तव, डा बाबूलाल भाट, किसन पाठक,बी एल पचेरवाल, सुनीता व्यास, लोकेन्द्र सिंह राजावत, रौनक आनंद, हेमंत विजय, लव शर्मा, राकेश मिश्रा, रामकुमार मेहता,गिरजा सुमन,नीलप्रभा नाहर, रीना शुक्ल, रेणु मिश्रा,पंकज मेहता, मुकेश विजय, अरविन्द सिसोदिया, अनिल तिवारी,रजनीश राणा, पवन पारीक,श्याम गौड़,पुरषोत्तम दाधीच सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।