जेसीआई कोटा स्टार की ओर से गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रंगबाड़ी में मेडिटेशन व व्यवसायिक शिक्षा के लिए कमरे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। संस्था के अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल व चेरपर्सन ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि सदस्य पंकज बजाज व लीना बजाज ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर कमरे का निर्माण करा रहे हैं।
सचिव राजकुमार मित्तल ने बताया कि विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप कक्ष बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जल्द ही यह बच्चों के लिए तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल व सौरभ जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया सहयोग व्यर्थ नही जाता है। विद्यालय में कक्षा कक्ष के निर्माण से विद्यार्थियों को सुविधा होगी। ऐसे कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
सचिव राजकुमार मित्तल ने बताया कि जेसीआई कोटा स्टार हमेशा सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों की हर जरूरत पूरी करता रहा है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, सौरभ जैन, पंकज बजाज, लीना बजाज, व्याख्या खण्डेलवाल, वर्णीका खण्डेलवाल उपस्थित थे।