समाज की नई पीढ़ी में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने की भावना जगाती है स्काउटिंग - डॉ. माहेश्वरी 
हिंदुस्तान स्काउट गाइड के नेत्र जांच व ऑपरेशन परामर्श शिविर में 170 रोगी लाभान्वित, 25 का होगा कैशलेस मोतियाबिंद ऑपरेशन
बूंदी। समाज की नई पीढ़ी में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने की भावना जगाती है स्काउटिंग, ऐसा कहना हैं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वी. एन. माहेश्वरी का। डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा नई पीढ़ी को बचपन से ही मिली अच्छे संस्कारों की शिक्षा से विद्यार्थियों का ही सर्वांगीण विकास नहीं होता बल्कि इससे राष्ट्र और समाज भी सुदृढ़ होता है। 
बुधवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र रोग जांच व ऑपरेशन परामर्श शिविर का बाल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वी. एन. माहेश्वरी, समाजसेवी के. सी. वर्मा तथा समाजसेवी महावीर मनिहार के आतिथ्य और आईपा के जिला समन्वयक कृष्ण कांत राठौर की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। 
शिविर संयोजक व यूनिट लीडर आतिश वर्मा ने बताया कि शिविर में मुख्य नेत्र विशेषज्ञ व रिफ्रैक्टिव सर्जन डॉ संजय गुप्ता ने नेत्र जांच कर 170 रोगियों को परामर्श दिया और, 25 रोगी कैशलेस मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए।
इस मौके पर संबोधित करते हुए समाजसेवी के.सी. वर्मा तथा महावीर मनिहार ने स्काउट गाइड और अग्रवाल आई अस्पताल द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि अपने लिए सभी कार्य करते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता हैं, वहीं सच्ची मानवीय सेवा होती हैं। 
निःशुल्क ऑपरेशन हेतु डॉ. गुप्ता का किया अभिनन्दन 
इस दौरान अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल के संस्थापक व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता द्वारा नेत्र रोगियों की निस्वार्थ सेवा को लेकर अतिथियों ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन करते हुए डॉ. गुप्ता के कार्य की सराहना भी की।इस अवसर पर डॉ.संजय गुप्ता ने अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं और सेवा कार्यों की जानकारी दी।
आईपा के जिला समन्वयक कृष्ण कांत राठौर ने कहा कि डॉ संजय गुप्ता ने कई शिविरों के माध्यम से मरीजों को लाभ दिया। उन्होंने कहा कि डॉ संजय गुप्ता सदैव निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद एवं मरीजों के सेवा  में लगे रहते हैं। संस्था के प्रबंधक जय सिंह सोलंकी ने बताया कि इस शिविर मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके,आँखों की एलर्जी, ड्राई आई , बच्चों में होने वाली मोतियाबिंद, बच्चों का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात बनने वाला मोतियाबिंद मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों सहित नेत्र रोगों की जांच व उपचार प्रदान किया गया। इस अवसर पर यूनिट लीडर आतिश वर्मा, राकेश माहेश्वरी, संगीता प्रभु, ज्योत्सना कुमावत, मूल चंद शर्मा, साक्षी गोपाल, विनोद, मनोज मीणा, मोहित चौधरी, शिवराज चौधरी, शेर खान, सीताराम बैरवा, हर्ष हाडा मौजूद रहे।