राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ कोटा तथा वन श्रमिक संघ की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। साथ ही, उपवन संरक्षक कोटा को वन एवं पर्यावरण मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्व. किशोर कुमार रेंजर बिजागुड़ा राजसमंद व स्व. संजीव कुमार वनरक्षक वन मंडल झुंझुनूं रेंज नवलगढ़ के हत्यारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मृतक दोनों वन कर्मचारियों को शहीद का दर्जा दिया जाए। वहीं मृतक के परिवारों को एक करोड रुपए की सहायता राशि समेत अन्य परिलाभ भी दिए जाएं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप गोचर, संभागीय अध्यक्ष जुबेर खान, वन श्रमिक संघ कोटा के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, रेंज ऑफिसर, हायक वन संरक्षक, वन कर्मचारी भवानी सिंह, हरेंद्र सिंह, रघुवीर पंकज, सुभाष मीणा, धर्मेंद्र चौधरी, रवि पाल, रवि राय, भरत राजपाल, सुनील, रामकिशन, वीरेंद्र, छीतर लाल, गायत्री मीणा, सुनीता वर्मा, सरिता मीना, किस्मत जोया, प्रीति, नसरीन बानो, प्रियंका, रेखा चौधरी उपस्थित रहे।