जिला पुलिस अधीक्षक बून्‍दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. के निर्देशन मे श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी के मार्गदर्शन मे व श्री अरुण कुमार मिश्रा वृताधिकारी वृत बून्‍दी के निकटतम सुपरविजन में श्री रमेश चन्‍द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 19/2025 धारा 115(2),126(2),189(2),118(1),117(2),110 बी.एन.एस 2023 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है ।