शरीरदानी नेत्रदानी स्वर्गीय अमिता भार्गव की प्रथम पुण्यतिथि पर मनाया जा रहे सामाजिक सरोकार सप्ताह के तहत आज चौथे दिन प्रातः गौशाला में गायों को 2 क्विंटल चारा व गुड़ खिलाया गया व पूर्वमुखी हनुमान जी मंदिर नागाजी का बाग की तरफ नयापुरा में बंदरों को केले का वितरण किया गया एवं लकी ब्रिज पर पक्षियों के लिए दाना डाला गया उसी क्रम में शाम को गीता भवन में निराश्रित लोगों को भोजन करवाया गया संस्थान के अध्यक्ष अरुण भार्गव व निदेशक प्रदीप भार्गव ,डॉक्टर चारू भार्गव ,आकाश भार्गव ने बताया कि 4 मार्च 2024 को एसएमएस अस्पताल में अमिता भार्गव का स्वर्गवास होने के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज में उनकी देह दान की गई थी उसी के तहत निरंतर सामाजिक कार्य किए जाते हैं अमिता भार्गव के पौत्र प्रणव भार्गव नातिन ग्रंथ भार्गव अलीगढ़ भी वहां उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार के यज्ञ दत्त हाडा ने बताया कि आज भोजन वितरण में स्काउट गाइड आयुक्त भारत सुंदर मीणा व प्रीति कुमारी ब्राह्मण कल्याण परिषद के पहलवान उत्तम शर्मा ,विजय शर्मा ,समाजसेवी दीपचंद जैन, अरुण साखला उपस्थित रहे

स्काउट गाइड ,गायत्री परिवार के उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय अमिता भार्गव को नमन करते हुए मां गायत्री से पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करी भोजन करने वालों ने भी प्रार्थना करी ।

यह जानकारी देहदानी नेत्रदानी स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के अध्यक्ष अरुण भार्गव ने दी।